
सीतामढ़ी (बिहार), 2 जनवरी।
बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर उपमन्यु पाठशाला के समीप एक व्यक्ति की सिरकटी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अपराधियों ने न केवल नृशंस तरीके से गला रेतकर हत्या की, बल्कि मृतक का सिर धड़ से अलग कर अपने साथ ले गए। शेष शव को बोरे में बंद कर सड़क किनारे फेंक दिया गया।
मृतक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा बराही पंचायत स्थित धर्मपुर गांव निवासी फेकन पासवान (35) के रूप में हुई है, जो वार्ड सदस्य राजो देवी के पति थे। शव पर चाकू के कई गहरे जख्म पाए गए हैं, जिससे हत्या की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सिरकटी लाश मिलने से मचा हड़कंप
बुधवार को शव मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। प्रारंभ में पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बाद में परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी आशीष आनंद और थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेजा गया।
सिर नहीं मिलने पर भड़का आक्रोश, NH-22 जाम
मृतक का सिर बरामद नहीं होने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को शव को सड़क पर रखकर NH-22 को करीब दो से तीन घंटे तक जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी और मृतक का सिर शीघ्र बरामद करने की मांग की।
सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाया, जिसके बाद जाम समाप्त कराया गया।
हत्या कहीं और, शव यहां फेंका गया: एसपी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को बोरे में भरकर यहां लाकर फेंका गया। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने मौके से बोरा समेत अन्य साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस जघन्य हत्याकांड ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग त्वरित व कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।