Thursday, January 1

ईशा देओल को नए साल पर याद आए पापा धर्मेंद्र, शेयर की इमोशनल तस्वीरें; बॉबी देओल का भी दिल पिघला

 

This slideshow requires JavaScript.

नया साल आ चुका है, लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की यादें उनके परिवार और फैंस के लिए हमेशा ताज़ा रहती हैं। 24 नवंबर, 2025 को 89 साल की उम्र में दुनिया से अलविदा कह चुके धर्मेंद्र की याद में बेटी ईशा देओल ने नए साल पर सोशल मीडिया पर इमोशनल तस्वीरें शेयर कीं।

 

तस्वीरों में ईशा आसमान की तरफ उंगली दिखाते हुए पोज देती नजर आईं। एक तस्वीर में उन्होंने अपने हाथ से आसमान की ओर इशारा करते हुए लिखा – “लव यू पापा”। इसके अलावा सिर पर कागज का ताज पहन रखा था, जिस पर लिखा था “हैप्पी न्यू ईयर”।

 

ईशा की इन तस्वीरों पर भाई बॉबी देओल ने भी हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया। बता दें कि ईशा धर्मेंद्र और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटी हैं, जबकि बॉबी देओल धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं।

 

ईशा ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट भी लिखा था। इसमें उन्होंने कहा कि पिता के निधन के बाद वह गम से उबरने की कोशिश कर रही हैं और काम की कमिटमेंट्स पूरी कर रही हैं। उन्होंने लिखा, “प्लीज मुझे एक इंसान के तौर पर और सबसे महत्वपूर्ण बात, एक बेटी के तौर पर समझें, जो अभी भी अपने सबसे प्यारे, अनमोल पिता के खोने के गम से उबर नहीं पा रही है। यह एक ऐसा दुख है जिससे मैं कभी उबर नहीं पाऊंगी।”

 

धर्मेंद्र ने बीते साल दिसंबर 2024 में नए साल की बधाई फैंस को दी थी, लेकिन इस बार परिवार उनके बिना नए साल मना रहा है। ईशा की यह भावुक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई है और फैंस भी उनके साथ संवेदना जता रहे हैं।

 

 

Leave a Reply