Thursday, January 1

फेक पोस्ट फैलाने पर KRK ने मांगी माफी, सीएम योगी के खिलाफ दुष्प्रचार का मामला

 

This slideshow requires JavaScript.

लखनऊ: फिल्म क्रिटिक कमाल खान (KRK) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो और एनबीटी के नाम से फेक न्यूज़ पोस्ट करने के बाद माफी मांगी है। हजरतगंज थाने में इस मामले में FIR दर्ज होने के बाद KRK ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और सार्वजनिक रूप से क्षमायाचना की।

 

KRK ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “जब मुझे पता चला कि यह फेक न्यूज है तो मैंने तुरंत पोस्ट डिलीट कर दिया। भविष्य में मैं और सचेत रहने की कोशिश करूंगा।” इस पोस्ट में उन्होंने यूपी सरकार और यूपी पुलिस को भी टैग किया।

 

पोस्ट का विवादित बयान:

KRK ने अपने पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया था। पोस्ट में लिखा गया था:

“सर जी, आपको कोई भी वोट नहीं देगा, तब भी आप जीतोगे, ये तो सब जानते हैं। @ECISVEEP Zindabad।”

इसके साथ ही सीएम की फोटो और एनबीटी न्यूज का स्क्रीनशॉट लगाया गया था, जिसमें यह दर्शाया गया कि सीएम ने कहा:

“हमें मुस्लिम, दलित, यादव वोट नहीं भी मिलेगा तब भी हम सरकार बना लेंगे।”

 

FIR दर्ज कराने वाला:

इस मामले की शिकायत नरही निवासी राजकुमार तिवारी ने की। उन्होंने बताया कि KRK ने झूठा और फर्जी बयान शेयर कर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। तिवारी ने कहा कि इस तरह के झूठे पोस्ट देखकर हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है।

 

हजरतगंज थाने ने इस शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

Leave a Reply