
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से नयनतारा का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में वह गंगा के किरदार में नजर आएंगी। मार्च 2026 में रिलीज होने वाली इस पीरियड गैंगस्टर फिल्म के पहले लुक ने फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी है।
इससे पहले फिल्म के अन्य अहम किरदारों के लुक भी रिवील किए जा चुके हैं। हुमा कुरैशी को एलिजाबेथ के रोल में और कियारा आडवाणी को नादिया के किरदार में देखा गया। अब नयनतारा ने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा है।
यश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फर्स्ट लुक
यश ने 31 दिसंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर नयनतारा का फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा, “गंगा के रूप में पेश हैं नयनतारा।”
फिल्म की कास्ट और खास बातें:
डायरेक्शन: गीतू मोहनदास
प्रमुख कलाकार: यश, नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय, सुदेव नायर
फिल्म 6 भाषाओं में रिलीज होगी और इसे कन्नड़ व इंग्लिश में शूट किया जा रहा है।
यश इस फिल्म के को-राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं।
यश की हिंदी फिल्म ‘रामायण’ भी लाइन में
इसके अलावा यश हिंदी फिल्म ‘रामायण’ के दोनों पार्ट्स में रावण के रोल में दिखाई देंगे। पहला पार्ट 2027 में रिलीज होगा, जिसमें रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी।