
मार्वल स्टूडियोज़ ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया है। पहले टीजर में कैप्टन अमेरिका की वापसी की झलक मिली थी, वहीं अब नए टीजर में थॉर का रोमांचक फर्स्ट लुक सामने आया है।
थॉर की नई जिम्मेदारियां और बेटी के लिए संघर्ष
नए टीजर में थॉर अपने दिवंगत पिता ओडिन से आशीर्वाद मांगते हुए दिख रहे हैं, ताकि वह आगामी आखिरी युद्ध लड़ सकें और अपनी बेटी के पास वापस लौट सकें। लगभग डेढ़ मिनट के टीजर में थॉर अपनी बेटी लव के प्रति अपने पिता होने की जिम्मेदारी और आने वाली लड़ाई के खतरों से डरे हुए नजर आते हैं।
टीजर में थॉर कहते हैं:
“पिताजी, मैंने जिंदगीभर कई युद्ध लड़े हैं… पर आज किस्मत ने मुझे वो दिया है जिसकी मैंने कभी चाह नहीं की – एक बेटी। तूफानों से अनछुई, मासूम सी।”
फैंस की नई थ्योरी – आयरन मैन का बदला?
सोशल मीडिया पर फैंस की नई थ्योरी है कि डॉक्टर डूम (रॉबर्ट डाउनी जूनियर) अपने किरदार में आयरन मैन की मौत का बदला ले सकता है। थॉर और कैप्टन अमेरिका दोनों की स्थिति उसी तरह दिखाई गई है, जैसी कभी आयरन मैन की ‘एवेंजर्स एंडगेम’ में थी, जब उन्होंने अपनी बेटी को छोड़कर लड़ाई में जाने का कठिन निर्णय लिया था।
लोकी की वापसी भी तय
इसके अलावा लोकी भी इस फिल्म में वापस आएंगे। टॉम हिडलस्टन ने बताया कि उनका शूटिंग काम पूरा हो चुका है और वह फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रिलीज डेट और डिटेल्स
फिल्म 18 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मार्वल ने अपने चार टीजर के जरिए कहानी को लेकर गहरा रहस्य बनाए रखा है। पहले लीक हुए टीजर में डॉक्टर डूम की झलक भी दिखाई गई थी, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।