
डरबन: साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम ने डरबन सुपर जायंट्स (DSG) को सिर्फ 86 रनों पर समेट दिया और बोनस पॉइंट भी अपने नाम किया।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में खेलते हुए JSK ने शुरुआत में थोड़ा संघर्ष देखा, लेकिन टीम ने अंतिम ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली। कप्तान ने पारी की शुरुआत स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन से करवाई, जो पूरी तरह सफल साबित हुए। सुब्रायन ने सुपर जायंट्स के टॉप-3 बल्लेबाजों — केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे और जोस बटलर को आउट कर दिया। 21 रनों पर ही तीन विकेट गिर गए।
सुपर जायंट्स के कप्तान एडन मार्करम (22 रन, 27 गेंद) अकेले संघर्ष करते रहे, लेकिन टीम को संभाल नहीं सके। JSK के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को केवल दो रन देकर तीन विकेटों से समेटा। सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके सुब्रायन ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया।
जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। कप्तान डुप्लेसिस और मैथ्यू डिविलियर्स जल्दी आउट हो गए। वियान मुल्डर ने केवल 1 रन बनाया। लेकिन राइली रूसो ने 32 गेंदों में 43 रनों की मैच तय करने वाली पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अंत में शुभमन रंजने और डोनोवन फेरेरा ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
JSK की इस जीत में उनके पुराने खिलाड़ी सुब्रायन ने सुपर जायंट्स पर जोरदार प्रहार कर टीम की जीत सुनिश्चित की।