Wednesday, December 31

‘भारत 50 साल तक हमले की जुर्रत नहीं करेगा’

 

This slideshow requires JavaScript.

ऑपरेशन सिंदूर 20 पर हाफिज सईद का जहरीला बयान, सैफुल्ला कसूरी के वीडियो से खुलासा

 

इस्लामाबाद: जम्मू- के पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्ला कसूरी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में कसूरी ने लश्कर सरगना हाफिज सईद के बयान का हवाला देते हुए भारत के खिलाफ एक बार फिर ज़हर उगला है।

 

कसूरी ने दावा किया कि हाफिज सईद ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर 20 को महज “खाली धमकी” बताया है और कहा है कि भारत अगले 50 साल तक पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा।

 

‘भारत को 6 महीने पहले गहरा जख्म लगा’

 

वीडियो संदेश में सैफुल्ला कसूरी ने कहा कि करीब डेढ़ महीने पहले वह एक मजलिस में मौजूद था, जिसमें हाफिज सईद भी शामिल था। इस दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक ने हाफिज से सवाल किया कि भारत लगातार पाकिस्तान को हमले की धमकी दे रहा है, इसे कैसे देखा जाए?

 

इस पर हाफिज सईद के हवाले से कसूरी ने कहा,

 

“हमें भारत की धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है। अल्लाह ने हिंदुस्तान को छह महीने पहले ऐसा गहरा जख्म दिया है कि वह अगले 50 साल तक हम पर हमला करने की जुर्रत नहीं करेगा।”

 

जेल में होने के दावे पर सवाल

 

गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार यह दावा करता रहा है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी हाफिज सईद जेल में बंद है, लेकिन सैफुल्ला कसूरी के इस खुलासे ने इन दावों की पोल खोल दी है। वीडियो से साफ संकेत मिलते हैं कि लश्कर सरगना अब भी खुलेआम बैठकों और मजलिसों में हिस्सा ले रहा है।

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद नई साजिश

 

सूत्रों के मुताबिक हाल ही में पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडरों की बैठक हुई है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के बाद की रणनीति पर चर्चा की गई। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर एक बार फिर कश्मीर में जेहादी हिंसा को हवा देना चाहते हैं और इसमें लश्कर-ए-तैयबा की अहम भूमिका हो सकती है।

 

भारत के लिए चेतावनी संकेत

 

आतंकी नेताओं के इस तरह खुलेआम बयान न केवल पाकिस्तान के दावों पर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि भारत के खिलाफ साजिशें अब भी जारी हैं।

 

 

Leave a Reply