
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। लहेरियासराय स्थित माउंट समर स्कूल के हॉस्टल में तीन महीने पहले छात्र कश्यप कुमार का शव पंखे से लटका पाया गया था। उस समय इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन मां मनीषा कुमारी इसे हत्या मानते हुए लगातार न्याय की मांग कर रही थीं। न्याय न मिलने और निराशा के चलते मनीषा कुमारी ने जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
न्याय की उम्मीद में थक गई थीं मां
मनीषा कुमारी अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाती रही थीं। उनके भाई शिवशंकर कुमार साह ने बताया कि “मनीषा जी बेटे की स्कूल में हुई मौत की जांच और न्याय के लिए एसएसपी, डीआईजी के पास लगातार भटकती रही, लेकिन किसी ठोस कार्रवाई नहीं हुई। न्याय न मिलने की निराशा में उन्होंने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।”
इलाज के बावजूद बचाया नहीं जा सका
मनीषा कुमारी को गंभीर हालत में DMCH लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई। मृतका अपने मायके भटियारी सराय में रहती थीं। परिजनों और क्षेत्रवासियों ने इस घटना पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है।
समाज और नेता भी हुए स्तब्ध
राजद नेता और समाजसेवी उमेश सहनी ने कहा कि “मनीषा कुमारी बेटे की मौत का न्याय पाना चाहती थीं, लेकिन सिस्टम की विफलता ने उन्हें यह दर्दनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।” इस घटना ने प्रशासनिक और न्यायिक प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामले की आगे की जांच जारी
कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजन न्याय की मांग करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं।