
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी शुरुआती टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और श्रीलंका में होने वाले इस महाकुंभ से पहले इंग्लिश चयनकर्ताओं के फैसलों ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। सबसे बड़ा झटका स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को लगा है, जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। गौरतलब है कि लिविंगस्टोन को आईपीएल 2026 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये में खरीदा था।
इंग्लैंड की यह टीम श्रीलंका के आगामी सफेद गेंद वाले दौरे के लिए भी चुनी गई है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप टीम से महज एक बदलाव किया गया है।
जोश टंग की एंट्री, मैकुलम- ब्रूक को भरोसा
इंग्लैंड की टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम तेज गेंदबाज जोश टंग का है, जिन्हें पहली बार टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला है। वे श्रीलंका दौरे और टी20 वर्ल्ड कप—दोनों के लिए टीम का हिस्सा होंगे।
हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान हैरी ब्रूक का मानना है कि टंग की तेज रफ्तार और अतिरिक्त उछाल उपमहाद्वीप की पिचों पर इंग्लैंड के लिए अहम हथियार साबित हो सकती है।
हालांकि टंग का सीमित ओवरों का अनुभव ज्यादा नहीं है, लेकिन उन्होंने इस साल द हंड्रेड टूर्नामेंट में 14 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया था। इसके अलावा एशेज सीरीज में उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट (औसत 18.58) झटककर चयनकर्ताओं का भरोसा जीता। मेलबर्न टेस्ट में पांच विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड को 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।
चोट के बावजूद जोफ्रा आर्चर पर भरोसा
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है, भले ही वे फिलहाल बाएं पैर की चोट से उबर रहे हैं। चोट के चलते आर्चर श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज नहीं खेल पाएंगे, लेकिन वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है।
चोट से पहले आर्चर एशेज में इंग्लैंड के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे थे और उन्होंने 27.11 की औसत से 9 विकेट लिए थे। एडिलेड टेस्ट में उन्होंने न सिर्फ पांच विकेट लिए, बल्कि टेस्ट क्रिकेट का पहला अर्धशतक भी जड़ा था।
बड़े नाम बाहर
टीम चयन में कुछ कड़े फैसले भी लिए गए हैं।
लियाम लिविंगस्टोन (SRH, 13 करोड़) – बाहर
जेमी स्मिथ – ओपनर के तौर पर अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के कारण बाहर
इन फैसलों से साफ है कि इंग्लैंड प्रबंधन मौजूदा फॉर्म और टीम संतुलन को प्राथमिकता दे रहा है।
30 जनवरी से टी20आई सीरीज
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के सफेद गेंद वाले दौरे पर रवाना होगी।
22 से 27 जनवरी: कोलंबो में 3 वनडे
30 जनवरी से: कैंडी में 3 मैचों की टी20आई सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड को नेपाल, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और इटली के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। इंग्लैंड अपना अभियान 8 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ शुरू करेगा।
इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप और श्रीलंका दौरे के लिए शुरुआती टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर (केवल वर्ल्ड कप), टॉम बैंटन, जैकब बेटेल, जोस बटलर, ब्रायडन कारसे (केवल श्रीलंका दौरा), सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड।
निष्कर्ष:
लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े नाम को बाहर कर इंग्लैंड ने साफ कर दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कोई भी खिलाड़ी सिर्फ नाम के दम पर जगह नहीं पाएगा। अब सबकी नजर इस पर होगी कि यह नई और आक्रामक टीम उपमहाद्वीप की पिचों पर कितना दम दिखा पाती है।