Tuesday, December 30

ON THIS DAY: धोनी की ‘बाय-बाय’ से रोहित शर्मा के आखिरी टेस्ट तक, मेलबर्न में टीम इंडिया की यादगार पारी

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: 30 दिसंबर भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा से खास रहा है। इस दिन भारतीय क्रिकेट ने दो दिग्गज कप्तानों और बेहतरीन खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में विदाई दी है। साथ ही, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टीम इंडिया ने कुछ शानदार प्रदर्शन भी किए हैं और कुछ हारों का सामना भी किया है। हर बार यह दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के बॉक्सिंग-डे टेस्ट से जुड़ा रहा है।

 

2014: धोनी का आखिरी टेस्ट

साल 2014 में मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच ड्रॉ कराया। हालांकि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत हासिल की। यह मैच महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी टेस्ट था। उन्होंने इस दौरान कप्तानी छोड़ने की घोषणा की, जिससे क्रिकेट जगत में तहलका मच गया।

 

इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 530 रन का पीछा किया। टीम इंडिया ने भी विराट कोहली (169) और अजिंक्य रहाणे (147) की पारियों के दम पर 465 रन बनाए। अंतिम सत्र में पुजारा और धोनी की संयमित बल्लेबाजी ने मैच ड्रॉ कराया।

 

2018: बुमराह ने किया करियर बेस्ट प्रदर्शन

30 दिसंबर 2018 को मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से मात दी। इस जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना करियर बेस्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने 33 रन देकर 6 विकेट और मैच में कुल 9 विकेट लिए।

 

टीम इंडिया ने पहली पारी में पुजारा (106), मयंक अग्रवाल (76), विराट कोहली (82) और रोहित शर्मा (नॉटआउट 63) की बदौलत 443 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने 106 रन पर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को 261 रन पर ही ऑल आउट किया।

 

2021: सेंचुरियन में इतिहास

साल 2021 में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में पहली एशियाई टीम बनी, जिसने इस मैदान पर जीत हासिल की। मोहम्मद शमी के 8 विकेट और केएल राहुल के 123 रन की पारी ने भारत को जीत दिलाई। बुमराह ने मैच में 5 विकेट लिए।

 

2024: रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट

2024 में मेलबर्न का बॉक्सिंग-डे टेस्ट भारत के लिए क्लासिक रहा। टीम इंडिया आखिरी सेशन तक जाकर हार गई। यह कप्तान रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था। यशस्वी जायसवाल ने 82 और 84 रन की शानदार पारियां खेलीं, वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रन की जोरदार पारी खेली। बुमराह की जबरदस्त गेंदबाजी के बावजूद टीम हार गई। इस मैच में मेलबर्न में 3,73,691 दर्शक मौजूद थे, जो 1937 के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली संख्या थी।

 

30 दिसंबर का महत्व

भारतीय क्रिकेट के लिए 30 दिसंबर का दिन सिर्फ यादगार जीत और हार ही नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ियों की विदाई और युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का प्रतीक भी है। धोनी की ‘बाय-बाय’, बुमराह की करियर बेस्ट बॉलिंग और रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट—सब कुछ इस दिन से जुड़ा है।

 

Leave a Reply