
रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों रामपुर जेल में दो पैन कार्ड मामले में सात-सात साल की सजा काट रहे हैं। हाल ही में जेल में कंबल को लेकर हुई झड़प के बाद आजम खान की सेहत और हालात को लेकर सवाल उठ रहे थे। सोमवार को आजम खान से मिलने उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तंजीन फात्मा जेल पहुंचीं। उनके साथ बड़े बेटे अदीब आजम और आजम की बहन निखत अखलाक भी मौजूद थीं।
पत्नी ने बताई जेल की सच्चाई
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में तंजीन फात्मा ने कहा कि आजम खान की सेहत जैसी पहले थी, वैसी ही है। उन्होंने बताया कि जेल में उन्हें पहले दिन से ही बिस्तर और पलंग नहीं दिया गया। इससे पहले जेल में कंबल को लेकर आजम खान और जेल कर्मचारियों के बीच नोकझोंक भी हुई थी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उन्होंने कहा था कि ठंड से बचने के लिए उन्हें पर्याप्त कंबल नहीं दिए जा रहे हैं।
क्लास वन सुविधा की मांग
आजम खान पहले ही अपने वकील के माध्यम से जेल में क्लास वन सुविधा की गुहार कोर्ट से लगा चुके हैं। इससे पहले जब तंजीन फात्मा रामपुर जेल आई थीं, तब आजम खान ने उनसे मुलाकात करने से इनकार कर दिया था। दूसरी बार उनकी मुलाकात हो सकी, हालांकि बेटे अब्दुल्ला आजम से तंजीन फात्मा नहीं मिल पाईं।
आजम खान पर दर्ज हैं 100 से अधिक मामले
रामपुर से नौ बार विधायक रह चुके आजम खान पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से अधिकांश मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। 17 नवंबर को वह अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ फिर से जेल में बंद हुए हैं।