Wednesday, January 28

IPL के खौफ के बीच PSL का शेड्यूल बदला, मोहसिन नकवी ने लिया बड़ा फैसला

 

This slideshow requires JavaScript.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने घोषणा की है कि टूर्नामेंट अब 26 मार्च की बजाय 23 मार्च से शुरू होगा। यह बदलाव पाकिस्तान दिवस के अवसर पर लीग के उद्घाटन समारोह को और भव्य बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

 

सूत्रों के अनुसार, यह फैसला आईपीएल 2026 के संभावित आरंभ को देखते हुए भी अहम माना जा रहा है। PCB ने कहा कि फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ अंतिम चर्चा के बाद ही तारीखों की औपचारिक पुष्टि की जाएगी।

 

मुल्तान सुल्तांस का भविष्य तय

लीग की प्रमुख टीम मुल्तान सुल्तांस के मालिकाना हक को लेकर बनी अनिश्चितता भी खत्म हो गई है। पूर्व मालिक अली तरीन के बोर्ड के साथ विवाद के बाद, अगले एक सीजन तक टीम का संचालन सीधे PCB द्वारा किया जाएगा। वर्ष 2027 में टीम की नीलामी आयोजित कर नई मालिकाना हक सौंपा जाएगा। बोर्ड ने अली तरीन के लिए दरवाजे भी खुले रखे हैं, ताकि वे भविष्य में किसी नई टीम को खरीद सकें।

 

वसीम अकरम बने PSL ब्रांड एंबेसडर

पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को PSL का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। अकरम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर PSL का प्रचार करेंगे और उन्होंने पहले ही कहा था कि PSL का फॉर्मेट IPL की तुलना में कम समय में अधिक रोमांचक है। अकरम ने मजाक में यह भी कहा कि IPL इतनी लंबी होती है कि उसके खत्म होने तक बच्चे बड़े हो जाते हैं।

 

PCB का यह कदम PSL को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती देने के साथ-साथ लीग को IPL की प्रतिद्वंदिता में खड़ा करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

 

Leave a Reply