Saturday, December 27

मैहर में 60 लाख की मर्सिडीज में आग, दो दोस्त जिंदा-बच गए मां शारदा दर्शन के बाद हाईवे पर कार अचानक बनी ‘आग का गोला’ मैहर में 60 लाख की मर्सिडीज में आग, दो दोस्त जिंदा-बच गए मां शारदा दर्शन के बाद हाईवे पर कार अचानक बनी ‘आग का गोला’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मैहर (मध्य प्रदेश): मां शारदा के दर्शन करने आए नागपुर के दो दोस्तों की मर्सिडीज कार हाईवे-30 पर अचानक आग की चपेट में आ गई, लेकिन दोनों ने समय रहते अपनी जान बचा ली।

 

जानकारी के मुताबिक, देवेश पनरोतवार और योगेश गिलयतकर मैहर के हरदुआ गांव के पास देर रात कार से घूम रहे थे। तभी उनकी गाड़ी के बोनट से धुआं उठने लगा। देवेश ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी और दोनों बाहर कूदकर सुरक्षित बच गए। देखते ही देखते लक्जरी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

 

कार मालिक देवेश ने बताया कि यह मर्सिडीज 2011 मॉडल थी, जिसकी नई कीमत लगभग 60 लाख रुपये थी। उन्होंने इसे 2023 में सेकेंड हैंड के रूप में 13 लाख रुपये में खरीदा था। आग की तीव्रता इतनी थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक गाड़ी पूरी तरह कबाड़ बन चुकी थी।

 

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार के बीच आग को काबू में किया और यातायात सुचारू कराया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

 

इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समय पर सतर्कता और त्वरित निर्णय जीवन बचा सकते हैं।

 

Leave a Reply