
रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के संजय गांधी स्मारक चिकित्सालय में सिंगरौली जिले के बैढ़न की एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे अस्पताल के लिए भी चौंकाने वाली रही। बच्चों का इलाज बाल एवं शिशु रोग विभाग (पीडियाट्रिक) में जारी है।
जानकारी के अनुसार, जन्मे तीन नवजातों में से दो का वजन लगभग 1 किलो के आसपास है, जबकि तीसरे नवजात का वजन केवल 600 ग्राम है। सबसे कम वजन वाले बच्चे की स्थिति नाजुक है और उसे विशेष देखभाल के तहत रखा गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्य गर्भधारण में तीन या उससे अधिक बच्चों का जन्म होना बेहद दुर्लभ है। पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ. नरेश बजाज ने बताया कि सामान्य गर्भधारण में 4,000 में से केवल एक या दो मामलों में तीन बच्चे जन्म लेते हैं। हालांकि, आईवीएफ जैसी तकनीकों के जरिए गर्भधारण में ट्रिपलेट्स या अधिक बच्चों का जन्म बढ़ा है।
तीनों नवजातों को इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया है, और सीनियर डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। डॉ. बजाज ने बताया कि सबसे कम वजन वाले नवजात को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
यह घटना अस्पताल में चर्चा का विषय बन गई है और परिवार में खुशी के साथ-साथ तनाव भी है, क्योंकि सबसे छोटे बच्चे की स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है।