
जयपुर। बड़े ब्रांड और सस्ते दाम का भरोसा दिलाने वाले रिटेल स्टोर डी-मार्ट की विश्वसनीयता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जयपुर के प्रताप नगर स्थित डी-मार्ट से खरीदे गए सरस गोल्ड दूध के बंद पैकेट में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीराम कॉलोनी, प्रताप नगर निवासी प्रवेश पाठक शुक्रवार शाम रोज़मर्रा की खरीदारी के लिए डी-मार्ट पहुंचे थे। उन्होंने दूध, दही समेत करीब 10 सामान खरीदे। बिलिंग के बाद जब वे बाहर निकले, तो सरस गोल्ड दूध के एक पैकेट में उन्हें कीड़ा नजर आया।
कैमरे के सामने हुआ खुलासा
दूध के पैकेट में कीड़ा दिखने पर प्रवेश ने अपने साथियों को बुलाया और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया। कुछ ही देर में स्थानीय यूट्यूबर भी मौके पर पहुंच गए। प्रवेश ने उसी डी-मार्ट से बर्तन और छलनी खरीदी और कैमरे के सामने दूध का पैकेट खोलकर उसे छाना, जिसमें कीड़ा स्पष्ट रूप से नजर आया। इसके बाद स्टोर परिसर में हंगामा खड़ा हो गया।
ग्राहकों का आरोप—सप्लाई चेन में गड़बड़ी
ग्राहकों का आरोप है कि डी-मार्ट सरस डेयरी से सीधे उत्पाद न लेकर किसी निजी या संदिग्ध सप्लायर के माध्यम से सामान मंगवा रहा है। बाजार में फर्जी डीलरों के जरिए नकली और मिलावटी उत्पाद सप्लाई किए जा रहे हैं, जिनकी जांच जरूरी है।
पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि पिछले वर्ष खाद्य सुरक्षा विभाग ने जयपुर में डी-मार्ट समेत दो बड़े मार्ट पर छापेमारी की थी। उस दौरान डी-मार्ट से 2700 लीटर नकली घी और एक अन्य मार्ट से 46 हजार लीटर मिलावटी तेल जब्त किया गया था। जांच में सामने आया था कि डी-मार्ट द्वारा बेचा जा रहा सरस ब्रांड का घी अधिकृत आउटलेट से नहीं खरीदा गया था और पैकेट्स पर एक ही यूनिक कोड पाया गया था।
खाद्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल
ताजा घटना के बाद एक बार फिर खाद्य सुरक्षा व्यवस्था और बड़े रिटेल स्टोर्स की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उपभोक्ताओं ने खाद्य सुरक्षा विभाग से मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।