Friday, December 26

महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़, सर्दियों की छुट्टियों में 2 लाख पहुंचे दर्शनार्थी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

उज्जैन: सर्दियों की छुट्टियों के पहले दिन उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। गुरुवार को मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई, जबकि आम दिनों में यह संख्या लगभग 1.25 लाख तक ही रहती है।

 

मंदिर प्रशासन ने पहले ही की थी तैयारी

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सामान्य दिनों में मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या लगभग 1.25 से 1.5 लाख रहती है, लेकिन छुट्टियों की शुरुआत में ही दोपहर तक यह आंकड़ा 1.5 लाख पार कर गया। शाम तक यह संख्या लगभग 2 लाख तक पहुंच गई। मंदिर प्रशासन ने 5 जनवरी तक लागू रहने वाले कई विशेष व्यवस्थागत बदलाव पहले ही कर लिए थे।

 

चार प्रवेश द्वारों से हो रही है एंट्री

भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में नीलकंठ, शहनाई, बड़ा गणेश मंदिर और त्रिवेणी संग्रहालय द्वारों से प्रवेश व्यवस्था की गई है। सामान्य दर्शनार्थी त्रिवेणी संग्रहालय द्वार से प्रवेश करेंगे। 250 रुपये के ‘क्विक दर्शन’ टिकट वाले श्रद्धालु बड़ा गणेश मंदिर के सामने से, स्थानीय भक्त शहनाई गेट से और वीआईपी श्रद्धालु नीलकंठ द्वार से प्रवेश करेंगे। भस्म आरती के लिए भी अलग-अलग द्वारों से प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

 

सुविधाओं का खास इंतजाम

मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मोबाइल और जूते-चप्पल रखने के लिए अलग स्थान बनाए हैं। इसके अलावा, बड़ा गणेश मंदिर के सामने ‘क्विक दर्शन’ काउंटर भी स्थापित किया गया है।

 

पार्किंग की व्यवस्थाओं में बदलाव

भक्त अपने वाहन हरिफाटक ओवर ब्रिज के सामने मेघदूत पार्किंग, ओवर ब्रिज के नीचे, कर्कराज मंदिर पार्किंग, भील समाज धर्मशाला, कलोता समाज धर्मशाला और कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क कर सकते हैं। यह व्यवस्था भीड़ नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सहज दर्शन कराने के उद्देश्य से की गई है।

 

 

Leave a Reply