Thursday, December 25

AI पीसी ने कंप्यूटर इंडस्ट्री में लगाया ‘तुरुप का इक्का’, तीन महीनों में शिप हुई 49 लाख यूनिट्स

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: भारत में कंप्यूटर बाजार अब तेजी से AI पीसी की ओर बढ़ रहा है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की तीसरी तिमाही में देश में 49 लाख पीसी यूनिट्स शिप हुईं, जो अब तक का सबसे बड़ा तिमाही रिकॉर्ड है।

 

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तेजी के पीछे आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सपोर्टेड नोटबुक्स और पीसी की बढ़ती मांग और त्योहारों के सीजन में हुई बिक्री का बड़ा हाथ है।

 

AI पीसी क्यों बन रहा नया ट्रेंड

 

AI पीसी में डेडिकेटेड NPU (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) लगी होती है, जिससे इमेज प्रोसेसिंग, वीडियो एडिटिंग, वॉयस कमांड, ट्रांसक्रिप्शन, रीयल-टाइम ट्रांसलेशन और डेटा एनालिसिस जैसे काम डिवाइस पर ही जल्दी और आसानी से किए जा सकते हैं। इससे इंटरनेट या क्लाउड पर निर्भरता कम होती है।

 

आसुस इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश शर्मा के अनुसार, यूजर अब सिर्फ हार्डवेयर नहीं, बल्कि स्मार्ट और तेज़ एक्सपीरियंस चाहते हैं। स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और छोटे बिजनेस ऐसे पीसी पसंद कर रहे हैं जो आने वाले सालों के AI सॉफ्टवेयर और टूल्स के लिए तैयार हों।

 

नोटबुक्स की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़त

 

IDC के अनुसार, AI सपोर्टेड नोटबुक्स की शिपमेंट में 126.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंज्यूमर पीसी शिपमेंट 28 लाख यूनिट्स तक पहुंची, जबकि कमर्शियल सेगमेंट में भी 11.4 प्रतिशत सालाना ग्रोथ दर्ज की गई। तीसरी तिमाही में आसुस ने भारतीय पीसी मार्केट में 10.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की और टॉप-5 ब्रैंड्स में अपनी जगह बनाई।

 

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में AI पीसी सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट में नहीं, बल्कि मिड रेंज पीसी में भी आम होते जाएंगे।

 

 

Leave a Reply