
अब आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ और भी आसान। इसके लिए आपको कहीं जाने या लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं। आयुष्मान ऐप की मदद से आप घर बैठे अपने कार्ड के लिए पात्रता चेक कर सकते हैं, कार्ड बनवा सकते हैं और उसकी डिजिटल कॉपी डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ऐप से आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता कैसे चेक करें:
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Ayushman App डाउनलोड करें।
- ऐप के होम पेज पर Login बटन पर टैप करें।
- Login As में Beneficiary चुनें और कैप्चा भरकर फोन नंबर दर्ज करें।
- OTP डालकर आगे बढ़ें।
- खुलने वाले फॉर्म में Scheme में PMJAY, अपना राज्य चुनें। Sub Scheme में PMJAY और Search By में आधार नंबर, Family ID या राशन कार्ड/PMJAY नंबर में से किसी एक को भरें।
- कैप्चा भरकर अपनी पात्रता चेक करें।
यदि आप पात्र होंगे, तो ऐप आपको अगले स्टेप पर ले जाएगा। अन्यथा स्क्रीन पर सूचित किया जाएगा कि आप लाभार्थी सूची में नहीं हैं।
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें:
पात्रता जांचने के बाद आपके परिवार की डिटेल्स दिखाई जाएंगी। जिनके कार्ड बन चुके हैं, उनके नाम के आगे Download Card का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप अपने आयुष्मान कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
e-KYC पूरा कैसे करें:
यदि नाम के आगे Do e-KYC लिखा है, तो आपको अपनी e-KYC पूरी करनी होगी।
- e-KYC पर टैप करें और Aadhaar OTP विकल्प चुनें।
- आधार से जुड़े नंबर पर आए OTP दर्ज करें और मंजूरी दें।
- परिवार के सदस्य के रूप में वेरिफिकेशन पूरा करें।
- e-KYC पेज पर आधार आईडी, मेंबर आईडी और फैमिली आईडी जैसी डिटेल्स भरें।
- मोबाइल और आधार OTP दर्ज करें।
- अपनी फोटो क्लिक करके अपलोड करें।
- बाकी मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म सबमिट करें।
कुछ ही देर में आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड के लिए तैयार हो जाएगा।
अब सिर्फ एक ऐप के जरिए आप घर बैठे अपने और परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं और 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।