Thursday, December 25

उन्नाव रेप पीड़िता बोलीं – ‘सेंगर की जमानत हमारे लिए काल’, सुरक्षा के लिए चाहती हैं जेल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद सजा सस्पेंड किए जाने को अपने और परिवार के लिए ‘काल’ बताया है। पीड़िता ने कहा कि सेंगर की जमानत ने उनका डर और बढ़ा दिया है। उन्होंने आग्रह किया कि यदि आरोपी को बाहर रखा जा रहा है तो उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें जेल भेज दिया जाए।

 

पीड़िता ने बुधवार शाम दिल्ली में कांग्रेस नेताओं राहुल और सोनिया गांधी से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि यह देश का पहला मामला है, जिसमें रेप केस में सजा पर रोक लगाकर जमानत दे दी गई। उन्होंने कहा, “देश की सभी बेटियां अब डर रही हैं कि उनके साथ रेप होगा और अपराधी बच जाएंगे। हमें अपने घरों में कैद कर दिया गया है।”

 

पीड़िता की मां ने कहा कि सेंगर की जमानत रद्द होनी चाहिए, तभी उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सुरक्षित नहीं होने पर वे अपनी जान तक देने को तैयार हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में न्याय की मांग करने का संकल्प भी जताया।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “क्या एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? क्या उसकी गलती यह है कि वह न्याय के लिए अपनी आवाज उठा रही है?”

 

सीबीआई ने मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत आदेश का अध्ययन किया है और अब इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है।

 

Leave a Reply