
नई दिल्ली, 24 दिसंबर 2025 – दिल्ली में स्कूलों की विंटर वेकेशन 2025-26 जल्द शुरू होने वाली है। हालांकि कई लोगों का अनुमान था कि छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होंगी, लेकिन दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सभी स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी 2026 से शुरू होंगी और 15 जनवरी 2026 तक चलेंगी।
15 दिन की छुट्टियां
विंटर वेकेशन के दौरान दिल्ली के सभी निजी, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त स्कूल 15 दिनों तक बंद रहेंगे। प्राइमरी स्कूल पहले से ही वायु प्रदूषण के चलते बंद हैं, और अब अन्य क्लासेस भी शामिल होंगी। छुट्टियों का शेड्यूल मौसम या वायु गुणवत्ता के अनुसार बदल सकता है, इसलिए स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल के नोटिस और दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।
बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और ठंड के मद्देनजर, बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में 10,000 एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे। यह वितरण अधिक प्रदूषित इलाकों वाले स्कूलों को प्राथमिकता देकर किया जा रहा है।
कारण
बीते कई दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। इस कारण से प्राइमरी स्कूल, आंगनवाड़ी सेंटर और नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान GRAP-IV पाबंदियां भी लागू हैं।
इस साल की सर्दियों की छुट्टियां स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई और परिवार के साथ समय बिताने का अवसर भी होंगी।