Tuesday, December 23

‘इक्कीस’ के प्रीमियर में अक्षय कुमार की बहन अलका ने लूटी महफिल, बेटी से भी ज्यादा चर्चा में रहीं

मुंबई, 23 दिसंबर 2025: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया अपनी नई फिल्म इक्कीस से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। सोमवार रात फिल्म के प्रीमियर पर परिवार और बॉलीवुड के दिग्गज सितारे मौजूद थे, लेकिन इस शाम की सबसे बड़ी चर्चा अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया बनीं।

This slideshow requires JavaScript.

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में अमिताभ बच्चन, उनकी नातिन नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा के परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए। अमिताभ बच्चन अपनी अलग अंदाज में नजर आए और पपाराजी के लिए पोज दिए बिना जल्दी ही अंदर चले गए। नव्या नंदा ने अपने भाई अगस्त्य का हौसला बढ़ाया।

अक्षय कुमार भी अपनी भांजी सिमर भाटिया के साथ प्रीमियर में पहुंचे। उन्होंने बहन अलका भाटिया के साथ खुशी-खुशी पोज दिए, और दोनों का आपसी स्नेह साफ झलक रहा था। अक्षय ने क्लासी नीली शर्ट और डेनिम जींस पहनी थी, जबकि उनकी बहन अलका की खूबसूरती देखकर सभी दंग रह गए। लोग कह रहे थे कि अलका अपनी बेटी को भी टक्कर देती नजर आईं।

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म: दुर्भाग्यवश, यह फिल्म दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी साबित हुई। धर्मेंद्र का देहांत इसी साल 24 नवंबर को हुआ। फिल्म की टीम ने उनका एक भावुक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कहते दिखे, आज शूटिंग का आखिरी दिन है, मैं थोड़ा दुखी और थोड़ा खुश हूं। आप सभी से प्यार करता हूं; अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो कृपया मुझे माफ कर दें।

फिल्म इक्कीस 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस प्रोजेक्ट में शामिल होने पर अगस्त्य नंदा ने खुशी जताते हुए टीम और निर्देशक श्रीराम राघवन की तारीफ की।

 

Leave a Reply