Thursday, January 15

तान्या मित्तल यॉट पर कर रही हैं ऐड फिल्म की शूटिंग, शादी को लेकर उठी नई अटकलें

‘बिग बॉस 19’ की प्रतिभागी तान्या मित्तल को हाल ही में यॉट पर अपनी छठी ऐड फिल्म की शूटिंग करते देखा गया। इस दौरान तान्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने शूटिंग के अनुभव की झलक भी साझा की।

This slideshow requires JavaScript.

तान्या ने लिखा, आज अपने छठे ऐड फिल्म की शूटिंग कर रही हूं, इन बॉडी लोशन की सालाना सप्लाई कौन लेना चाहता है?”। उनके फैंस इस वीडियो को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनकी हर नई एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं।

इस बीच, तान्या की शादी को लेकर इंटरनेट पर अफवाहें भी तेज़ हो गई हैं। रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि तान्या फरवरी 2026 में शादी करने वाली हैं। इस पोस्ट में यूजर्स ने दूल्हे के बारे में जानकारी भी मांगी। कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा कि दूल्हा अमल मलिक हो सकता है, जबकि कुछ ने दावा किया कि वह कोई राजनेता हैं। हालांकि, तान्या या उनके परिवार की तरफ से अभी तक किसी आधिकारिक पुष्टि की घोषणा नहीं हुई है।

‘बिग बॉस 19’ के दौरान तान्या ने खुलकर अपनी शादी की योजना के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने बताया था कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वह कम उम्र में शादी करें, लेकिन उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देने के लिए समय मांगा। अब जब वह अपने करियर में स्थापित हो चुकी हैं, तो वह अपने लिए सही जीवनसाथी की तलाश में हैं।

फैंस खासतौर पर तान्या के घर का पूरा टूर देखने के लिए भी उत्साहित हैं, जो बिग बॉस के घर में उनके रहने के दौरान सबसे ज्यादा चर्चित रहा था।

 

Leave a Reply