
बांदा (अनिल सिंह): उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया, लेकिन मामले को दबाने के लिए उसकी बड़ी बहन ने जानबूझकर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता का बयान:
पीड़िता ने एक वीडियो बयान में बताया कि उसके साथ गंभीर अपराध हुआ। जब उसने इस घटना की सच्चाई उजागर करने की कोशिश की, तो उसे चुप कराने के लिए दबाव बनाया गया और आरोपी से सुलह कराने का प्रयास भी किया गया।
घटना का स्थल और समय:
पीड़िता मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है और कुछ समय पहले अपनी बड़ी बहन की ससुराल, बदौसा थाना क्षेत्र में रह रही थी। 19 दिसंबर की शाम लगभग 6:30 बजे, शौच के लिए खेत की ओर जाते समय आरोपी अंजू उर्फ इरफान पुत्र रसूल बक्स निवासी उडकी का पुरवा अंश भुसासी ने छेड़खानी की।
थाने में दर्ज तहरीर:
इस मामले में थाने में एफआईआर बड़ी बहन की तहरीर पर दर्ज की गई। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने अश्लील हरकतें की और विरोध करने पर गाली-गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
पीड़िता का दावा:
पीड़िता ने कहा कि उसके साथ हुई गंभीर घटना को छिपाने के लिए जानबूझकर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया गया, ताकि दुष्कर्म की सच्चाई सामने न आए।
पुलिस की कार्रवाई:
थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एफआईआर संख्या 0213/2025 के तहत आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(1)(घ) एवं 3(1)(w)(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जांच:
पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा प्रवीण कुमार मामले की विवेचना करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि पीड़िता के बयान, वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाएगी और जांच के परिणामों के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।