Saturday, December 20

लालू यादव का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल, दिल्ली में बेटी मीसा भारती रहीं साथ

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की बायीं आंख का मोतियाबिंद ऑपरेशन दिल्ली के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं।

This slideshow requires JavaScript.

डॉक्टरों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से लालू यादव आँखों की रोशनी में धुंधलेपन की समस्या से जूझ रहे थे। चिकित्सीय जांच के बाद ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी आंख पर पट्टी लगी है, जिसे कुछ दिनों के विश्राम के बाद हटाया जाएगा। डॉक्टरों ने उनकी सेहत में तेजी से सुधार की उम्मीद जताई है।

लालू यादव की उम्र 70 वर्ष से अधिक है और वे पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। 2022 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था, जिसे उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने दान किया था। इसके अलावा वे लंबे समय से मधुमेह और उम्र बढ़ने के कारण अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से भी ग्रसित हैं। इन कारणों से वे पिछले कुछ वर्षों से राजनीतिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सक्रिय नहीं रहे हैं।

यह सर्जरी ऐसे समय में हुई है जब लालू परिवार राजनीतिक और व्यक्तिगत मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहा है। हाल ही में बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पार्टी से अलग होकर नई राह चुनी थी। इसके अलावा रोहिणी आचार्य के हालिया बयानों ने भी राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी।

सर्जरी सफल होने की खबर के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके जल्द स्वस्थ होने और लंबी आयु की कामना की है।

Leave a Reply