
कोलकाता/राणघाट: पश्चिम बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नादिया जिले के राणघाट में आयोजित रैली को मोबाइल के माध्यम से संबोधित किया। खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर रैली स्थल पर नहीं उतर सका। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में घुसपैठियों को बचाने की कोशिश की जा रही है और टीएमसी इसका विरोध कर रही है। उन्होंने बंगाल के लोगों से हाथ जोड़कर भाजपा को एक मौका देने की अपील की। उन्होंने बिहार में एनडीए की हालिया जीत का जिक्र करते हुए कहा कि “गंगा बिहार से बंगाल तक बहती है और बिहार ने बंगाल में भी बीजेपी की जीत का रास्ता साफ कर दिया है।”
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की मुख्य बातें:
- टीएमसी घुसपैठियों की सुरक्षा के लिए पूरा जोर लगा रही है।
- बंगाल सरकार सिर्फ कटौती और कमीशन में लगी रहती है।
- नादिया वो भूमि है, जहां श्री चैतन्य प्रभु प्रकट हुए।
- पश्चिम बंगाल वंदे मातरम् के अमरगान की भूमि है।
खराब मौसम ने रैली में रोड़ा डाला:
मोदीनुसार, कोहरे के कारण रैली स्थल पर हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया। उन्होंने कहा कि इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को रेल हादसे का सामना भी करना पड़ा, जिनमें कुछ की दुखद मृत्यु हुई। पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए घायल कार्यकर्ताओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के लोग तेजी से विकास चाहते हैं और उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा को विकास की दिशा में काम करने का अवसर देने का अनुरोध किया।