
नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने वाला है। बीसीसीआई 20 दिसंबर को भारतीय टीम का ऐलान करेगी। इस बीच विशेषज्ञों का मानना है कि टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं, जो अपने हालिया प्रदर्शन के आधार पर यह मौका डिजर्व नहीं करते।
1. कप्तान सूर्यकुमार यादव
टी20 में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला 2025 में पूरी तरह खामोश रहा। उन्होंने 21 मैचों में केवल 218 रन बनाए और उनकी औसत सिर्फ 13.62 रही। इस दौरान उनका बल्ला एक भी फिफ्टी नहीं छू सका।
2. उपकप्तान शुभमन गिल
उपकप्तान शुभमन गिल भी इस साल फ्लॉप रहे। उन्होंने 15 मैचों में 291 रन बनाए, औसत 24.25 रही, लेकिन कोई फिफ्टी या शतक नहीं बनाया। विशेषज्ञों के मुताबिक, गिल टीम में लगातार सेट नहीं बैठ पा रहे हैं।
3. हर्षित राणा
टी20 में हर्षित राणा का प्रदर्शन भी काफी कमजोर रहा। उन्होंने 6 मैचों में केवल 7 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 10 से ऊपर रही।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन तीनों खिलाड़ियों को हालिया फॉर्म के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिलनी चाहिए, लेकिन टीम चयन में उन्हें फिर भी मौका दिया जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 20 दिसंबर को होने वाला है और फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी।