
वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इंटरनेट पर खूब धूम मच रही है। करीब ढ़ाई मिनट के ट्रेलर में वीर दास एक इम्परफेक्ट सीक्रेट एजेंट के रोल में नजर आए, जिनकी गलतियां और कॉमिक सिचुएशंस दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
ट्रेलर में आमिर खान और 10 साल बाद कमबैक कर रहे इमरान खान की झलक ने भी फैंस को बहुत पसंद आई। कई यूजर्स ने इसे 2011 की फिल्म ‘देली बेली’ से तुलना करते हुए इसे ‘देली बेली 2’ बताया।
कहानी का अंदाज
ट्रेलर दर्शाता है कि वीर दास का किरदार मिशन पर भेजा जाता है, लेकिन काम में लगातार गलतियां करता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, मुसीबतें बढ़ती जाती हैं और हास्य तत्व भी कायम रहते हैं। गोलियों की जगह गालियां और लात-घूसों की जगह थप्पड़ हैं, जो फिल्म को हल्का-फुल्का, मजेदार और एंटरटेनिंग बनाते हैं।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
इंटरनेट पर ट्रेलर रिलीज होते ही प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई। एक यूजर ने लिखा, “ये तो देली बेली 2 है।” दूसरे ने कहा, “इमरान खान का 10 साल बाद कमबैक मजेदार है।” आमिर खान के लुक और अंदाज की भी जमकर तारीफ हो रही है।
रिलीज डेट और कास्ट
फिल्म का निर्देशन वीर दास और कवि शास्त्री ने किया है, जबकि कहानी वीर दास और अमोघ रणदिवे ने लिखी है। फिल्म में वीर दास, मिथिला पालकर, मोना सिंह, शारिब हाशमी, सृष्टि तावड़े, इमरान खान और आमिर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं।
रिलीज डेट: 16 जनवरी 2026