Friday, December 19

स्मार्ट दादू बने अमिताभ, ऐश्वर्या ने रखा ख्याल, स्कूल फंक्शन में फैमिली ने जीता दिल

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने एक बार फिर अपनी बेटी आराध्या के साथ मिलकर सबका दिल जीत लिया। तलाक और तकरार की अफवाहों के बीच दोनों का साथ देखकर फैंस को राहत मिली।

This slideshow requires JavaScript.

ऐश्वर्या का संस्कारी अंदाज
काले सूट में स्टाइलिश नजर आईं ऐश्वर्या ने सिर्फ अपने लुक से नहीं, बल्कि अपने संस्कारी और देखभाल करने वाले अंदाज से भी सबका ध्यान खींचा। उन्होंने स्कूल जाने से पहले अपने ससुर अमिताभ बच्चन और मां वृंदा राय को कार तक सुरक्षित पहुंचाया और फिर अपनी बेटी के फंक्शन में शामिल हुईं।

अभिषेक बने स्मार्ट दादू
अभिषेक बच्चन ने भी पोती आराध्या के लिए स्मार्ट दादू का अंदाज दिखाया। काले पठानी सूट के साथ बंदगला ब्लेजर पहनकर उन्होंने लुक को क्लासी और स्टाइलिश बनाया। ब्लेजर पर ब्लैक-पर्पल चेक्ड पैटर्न और गोल्डन बटन ने उनके आउटफिट को और भी शानदार बनाया। वाइट शूज और काले चश्मे ने लुक को पूरी तरह से परफेक्ट किया।

फैमिली का फैशन कॉर्डिनेशन
ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ ही उनकी बेटी आराध्या भी प्यारी लग रही थीं। वहीं, ऐश्वर्या की मां वृंदा राय ने भी सादगी और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश किया। उन्होंने ब्लैक-नीले वेलवेट सूट और ग्रे डुपट्टे के साथ रेड-बॉर्डर और छोटे स्क्वायर पैटर्न के साथ क्लासी लुक दिखाया।

इस एनुअल फंक्शन में बच्चन परिवार ने न केवल फैशन और स्टाइल से सबका ध्यान खींचा, बल्कि अपने पारिवारिक बंधन और प्रेम का बेहतरीन उदाहरण भी पेश किया। फैंस के लिए यह लम्हा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Leave a Reply