Sunday, January 11

गुना: खाद की लाइन में लगे किसान को आया अटैक, आरक्षक ने सीपीआर देकर बचाई जान

गुना (नानाखेड़ी मंडी): जिले की नानाखेड़ी मंडी स्थित डबल लॉक खाद वितरण केंद्र पर खाद लेने के लिए लाइन में खड़े एक किसान को अचानक अटैक आ गया। मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिस आरक्षक अभिषेक रघुवंशी ने तुरंत सीपीआर देकर किसान की जान बचाई।

This slideshow requires JavaScript.

जानकारी के अनुसार, किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहा था कि तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। आरक्षक अभिषेक ने बिना देर किए तुरंत सीपीआर देना शुरू किया। कुछ देर में किसान होश में आया और उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आरक्षक की तत्परता की जमकर सराहना हो रही है।

गुना में खाद वितरण की किल्लत के कारण किसानों को लाइनों में लंबा समय इंतजार करना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र होने के बावजूद यह स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने खाद वितरण के लिए 33 केंद्र बनाए हैं, फिर भी किसान लाइन में लगने को मजबूर हैं। पिछले दिनों भी एक महिला की इसी दौरान मौत हो गई थी।

इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि खाद वितरण के दौरान सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply