Friday, December 12

नेपाल से भारत में एंट्री लेने वाली बांग्लादेशी दुल्हन और पति हिरासत में, ATS ने शुरू की पूछताछ

अमरोहा। अमरोहा के मंडी धनौरा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता तब बढ़ गई जब सऊदी अरब से लौटी बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उनके भारतीय पति राशिद संदिग्ध परिस्थितियों में नेपाल मार्ग से भारत में प्रवेश किए। गुरुवार शाम स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और लंबी पूछताछ की।

This slideshow requires JavaScript.

जांच का विवरण

  • ATS टीम ने शुक्रवार को मंडी धनौरा पहुंचकर मामले की गहराई से जांच शुरू की।
  • पूछताछ में सामने आया कि रीना तीन महीने पहले अपने पिता के निधन के बाद सऊदी अरब से बांग्लादेश लौटी थी।
  • इसी दौरान राशिद ने उनसे मिलने के लिए दो बार बांग्लादेश का दौरा किया। तीसरी बार नेपाल का 30 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर दोनों भारत आए।
  • नेपाल से महेंद्रनगर होते हुए बनबसा के रास्ते भारत में प्रवेश किया और सीधे राशिद के रिश्तेदारों के घर पहुंचे।

एटीएस की कार्रवाई

  • एटीएस अधिकारी दोनों के मोबाइल फोन, कॉल डिटेल और यात्रा दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
  • प्रारंभिक जांच में अब तक कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। कॉल डिटेल में रीना केवल अपने बांग्लादेश स्थित परिवार से संपर्क में रही।
  • फिर भी, बिना वैध भारतीय वीजा के नेपाल मार्ग से भारत में प्रवेश करना नियमों का उल्लंघन माना जाता है।

आगे की कार्रवाई

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पूछताछ पूरी कर ली गई है और दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।

  • यात्रा दस्तावेजों में विसंगतियों और नियमों का उल्लंघन होने के कारण कानूनी कार्रवाई आवश्यक मानी गई है।
  • स्थानीय लोग भी विदेश से आए दंपती के मामले को लेकर जिज्ञासु हैं।

Leave a Reply