
नॉर्थ गोवा: आईएएस मोहम्मद शब्बीर चौधरी की दुल्हन कनीज फातिमा चौधरी ने शादी और रिसेप्शन पर अपने शानदार लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। चमचमाता रेशमी सूट, सुनहरी जूलरी और नेट दुपट्टे के साथ उनका अवतार किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहा था। सोशल मीडिया पर उनके इन फोटो ने देखते ही देखते खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
सी ग्रीन रंग और रेशम का फैब्रिक
कनीज ने वलीमा पार्टी के लिए लाल-गुलाबी छोड़कर सी ग्रीन रंग का फैंसी सूट चुना। यह रंग उनके स्किन टोन को और निखार रहा था। सूट का फैब्रिक रेशम का था, जिससे पूरे आउटफिट में शाही चमक आ रही थी। सिल्वर और गोल्डन धागों वाली भारी एम्ब्रॉयडरी और सितारों तथा सीक्वेंस वर्क ने उनके लुक को और भी आकर्षक बनाया।
शरारा और नेट दुपट्टा
सूट के साथ उनका शरारा भी रॉयल अंदाज में नजर आया। प्लेन शरारे पर सुनहरा बॉर्डर इसे खास बना रहा था। साथ में नेट का दुपट्टा, जिसमें गोल्डन फ्रिंज और फूलों वाले डिजाइन थे, ने उनके पूरे लुक को चार-चांद लगा दिए। दुपट्टा शोल्डर पर कैरी कर कनीज ने अपने नूर को और भी शानदार ढंग से पेश किया।
सोने की जूलरी ने बढ़ाया ग्लैमर
कनीज ने गले में दो खूबसूरत सोने के हार, मांग टीका, झुमके और हाथों में चमचमाते कंगन पहनकर अपने लुक को पारंपरिक और शाही अंदाज दिया।
डूल्हा भी कम नहीं
आईएएस मोहम्मद शब्बीर चौधरी भी इस जोड़ी के साथ किसी राजा से कम नहीं दिखे। इस ब्यूटीफुल जोड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और लोग उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे।