Friday, December 12

टीम इंडिया की शर्मनाक हार: 5 खिलाड़ी बने मैच के विलेन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 213 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया केवल 162 रन ही बना पाई। इस हार में टीम इंडिया के कुछ बड़े खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और मैच के असली विलेन बन गए।

This slideshow requires JavaScript.

1. शुभमन गिल – टीम पर बोझ
उपकप्तान शुभमन गिल इस मैच में फिर से रन बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत भी नहीं की और पहली ही गेंद पर लुंगी एनगिडी का शिकार बन गए। पिछले मैच में भी गिल केवल 4 रन ही बना पाए थे। ऐसे में टीम में उनके होने पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

2. सूर्यकुमार यादव – बल्ले से खामोश
कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मैच में पूरी तरह ठंडा रहा। उन्होंने 4 गेंद में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी कप्तानी में कई बार धमाका करने वाले सूर्या के लिए अब बल्लेबाजी मुश्किल साबित हो रही है।

3. अर्शदीप सिंह – महंगे ओवर
अर्शदीप सिंह के लिए यह मैच निराशाजनक रहा। 4 ओवर में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया और 54 रन लुटा दिए। इसके अलावा उनके एक ओवर में 7 वाइड भी फेंके गए, जिससे टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

4. जसप्रीत बुमराह – गेंदबाजी का दबाव गायब
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी रन रोकने में नाकाम रहे। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। ऐसे में टीम के दो प्रमुख गेंदबाजों से उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं मिल सकी।

5. हार्दिक पंड्या – बल्ले और गेंद दोनों में असफल
पिछले मैच में हीरो रहे हार्दिक पंड्या इस बार पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने गेंदबाजी में 3 ओवर में बिना विकेट लिए 34 रन दिए और बल्लेबाजी में 23 गेंद में केवल 20 रन बनाए। 214 रन का पीछा करते हुए हार्दिक की धीमी पारी टीम के लिए भारी साबित हुई।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी लगातार फेल रहे और इसी वजह से साउथ अफ्रीका ने बड़ी जीत दर्ज की। फैंस के लिए यह हार निराशाजनक रही, वहीं टीम प्रबंधन के लिए सुधार की सख्त जरूरत भी साफ हो गई है।

Leave a Reply