
नई दिल्ली: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET – UG) 2026 की प्रवेश प्रक्रिया में इस बार कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की समीक्षा के बाद यह लक्ष्य रखा गया है कि विश्वविद्यालयों में 15 जून 2026 से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो सके। इसका उद्देश्य जुलाई की शुरुआत तक एक या दो एडमिशन राउंड पूरे करना है और सीटें खाली रहने की समस्या को कम करना है।
🔹 सीयूईटी 2026 का शेड्यूल और बदलाव
- पिछले वर्ष, CUET 2025 का रिजल्ट 4 जुलाई को आया था, जिससे दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसी संस्थानों में कई सीटें खाली रह गई थीं।
- इस बार परीक्षा 7-10 दिन पहले आयोजित करने का सुझाव है, ताकि रिजल्ट जल्दी घोषित हो सके।
- परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी।
- अन्य प्रवेश परीक्षाओं का क्रम:
- JEE मेन – पहला चरण 21-30 जनवरी, दूसरा चरण 2-9 अप्रैल
- NEET – मई के पहले हफ्ते में
- उसके बाद CUET
🔹 खाली सीटों की समस्या कैसे होगी दूर
विशेषज्ञों का कहना है कि रिजल्ट जल्द आने से छात्रों को समय रहते एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। इससे छात्र दूसरे संस्थानों में एडमिशन लेकर फीस रिफंड जैसी समस्याओं का सामना नहीं करेंगे और यूनिवर्सिटी की सीटें खाली नहीं रहेंगी।
🔹 एग्जाम कैलेंडर जल्द जारी होगा
एनटीए ने 2026 की परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार कर लिया है और अगले 10 दिनों में इसे जारी करने की संभावना है। इससे छात्र सभी एग्जाम की तारीखों और विवरण समय पर जान पाएंगे।
🔹 शिक्षा मंत्रालय की गंभीरता
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए को निर्देश दिया है कि सभी प्रवेश परीक्षाओं के कैलेंडर को समय पर जारी किया जाए ताकि छात्रों और विश्वविद्यालयों को तैयारी और एडमिशन प्रक्रिया में सुविधा हो।