
– मध्यप्रदेश की भरेवा शिल्प कला को मिली राष्ट्रीय पहचान
जबलपुर, 09 दिसंबर 2025:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैतूल जिले के प्रख्यात भरेवा शिल्पकार श्री बलदेव वाघमारे को राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा नई दिल्ली में श्री वाघमारे को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया जाना मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार से मध्यप्रदेश की भरेवा शिल्प कला को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता और पहचान मिली है।
डॉ. यादव ने कहा कि भरेवा शिल्पकारों की मेहनत और रचनात्मकता के कारण मध्यप्रदेश की पारंपरिक कला और हस्तशिल्प को देश और दुनिया में सम्मान मिला है। उन्होंने राज्य के शिल्पकारों से इस कला को आगे बढ़ाने और नई पीढ़ी में इसे प्रोत्साहित करने का आह्वान भी किया।
