Tuesday, December 9

लव मैरिज से तिलमिलाए पिता ने समधी की पीट-पीटकर की हत्या, देवर ने भागकर बचाई जान—महोबा में सनसनी

महोबा। बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। दुकान से घर लौट रहे दामाद के पिता पर रास्ते में लाठी-डंडों से हमला कर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमला इतना भीषण था कि घायल नंदकिशोर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ बैठे। वहीं उनके छोटे बेटे ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

14 नवंबर को हुई थी कोर्ट मैरिज, बढ़ी रंजिश

खन्ना थाना क्षेत्र के अटघार गांव में रहने वाले नंदकिशोर कुशवाहा के बड़े बेटे पुष्पेंद्र और गांव की ही एक युवती के बीच कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
दोनों ने परिजनों की रजामंदी के बिना 14 नवंबर को कोर्ट मैरिज कर ली।
यही बात लड़की के पिता लोकनाथ सिंह को नागवार गुजरी और तभी से दोनों परिवारों में तनातनी बढ़ गई, जो अंततः खून-खराबे में बदल गई।

दुकान बंद कर लौट रहे थे पिता-पुत्र

सोमवार की शाम नंदकिशोर अपने छोटे बेटे शिवम के साथ मटोंध से दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे लोकनाथ सिंह और उसके साथी उनकी बाइक को ओवरटेक कर रास्ता रोककर खड़े हो गए।

जैसे ही नंदकिशोर ने प्रतिक्रिया दी, हमलावरों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। नंदकिशोर और शिवम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौका पाकर हमलावर फरार हो गए।

अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

घायल शिवम किसी तरह वहां से भागकर पुलिस को सूचना देने में सफल रहा।
पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन नंदकिशोर की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवम का उपचार जारी है।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में तनाव फैल गया।

एसपी ने पांच टीमें लगाईं, आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सदर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पांच टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी में लगाया गया है।
पुलिस का कहना है कि सभी हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply