Tuesday, December 9

शौर्य दिवस पर बजरंग दल ने निकाली भव्य शौर्य यात्रा

उज्जैन: बजरंग दल, माधव प्रखंड उज्जैन महानगर ने शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को दोपहर 12 बजे भव्य शौर्य यात्रा निकाली। यात्रा चकोर पार्क (मक्सी रोड) से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए टावर चौक पर समाप्त हुई।

बजरंग दल जिला सह संयोजक लवेश सोनी ने बताया कि 6 दिसंबर 1992 का दिन केवल शौर्यगाथा ही नहीं, बल्कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक भी है। इसे बजरंग दल शौर्य दिवस के रूप में मनाता रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में शौर्य केवल साहस, निडरता या बलिदान का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह नैतिक बल, आत्म-त्याग और विषम परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखने का सत्व भी है।

सोनी ने श्रीमद्भगवद्गीता के संदर्भ में कहा कि धर्म केवल कर्म का पालन नहीं, बल्कि ऐसा कर्म है जो सर्वकल्याण के लिए किया जाए, जिसमें सत्य, अहिंसा और समर्पण का गुण मिश्रित हो। उन्होंने ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चित् दुःखभाग्भवेत’ का श्लोक भी साझा किया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबरी ढांचे के पतन को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य किसी प्रकार का दंभ या विरोध नहीं है। बाबर की क्रूरता, अन्याय और धर्म विरोधी मानसिकता इस घटना का प्रतीक थी। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म केवल एक पंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की सनातन पद्धति और संस्कृति है, जिसमें समता, समानता और वसुधैव कुटुम्बकम का भाव निहित है।

यात्रा में जसवंत सोलंकी, दीपक सूर्यवंशी, नितिन मालवीय, बंटी राउट, पवन वर्मा, राम यादव, अभय कैथवास सहित संगठन के कई कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे। यात्रा के समापन पर टावर चौक स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि का सम्मान किया गया।

जिला मंत्री जसवंत सिंह ठाकुर के माध्यम से यह जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख हरिचरण परमार ने साझा की।

Leave a Reply