Saturday, December 6

बुमराह को संभालने के लिए ‘अक्ल’ चाहिए… रवि शास्त्री का फूटा गुस्सा, अगरकर और गंभीर पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 6 दिसंबर: टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर सीधा हमला बोला है। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर उठ रहे सवालों के बीच शास्त्री ने कहा कि बुमराह जैसे गेंदबाज का सही इस्तेमाल करने के लिए “अक्ल” की जरूरत होती है। उनके इस बयान को चयन समिति प्रमुख अजीत अगरकर और मेंटर गौतम गंभीर पर तंज माना जा रहा है।

‘बुमराह दादा बॉलर हैं, उन्हें समझना पड़ता है’

एक इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा,
“बुमराह को लेने के लिए भी अक्ल चाहिए। आपने उन्हें व्हाइट-बॉल बॉलर बनाया, फिर वह रेड-बॉल बॉलर कैसे बन गए? यह समझने के लिए क्रिकेट की समझ जरूरी है।”

शास्त्री ने याद दिलाया कि जब बुमराह को टेस्ट क्रिकेट के लिए लाया गया था, तब कई विशेषज्ञों को शक था कि उनका एक्शन लंबे फॉर्मेट के लिए सही नहीं है। लेकिन बुमराह ने अपने प्रदर्शन से सभी संदेह दूर कर दिए और आज वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं।

लगातार चोटों ने बढ़ाई चिंता, वर्कलोड मैनेजमेंट पर विवाद

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में बुमराह को सीमित मैच खिलाए जाने पर काफी विवाद हुआ। सिडनी टेस्ट में लगी पीठ की चोट, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहने की परिस्थितियों के बाद टीम मैनेजमेंट उन्हें ओवरलोड नहीं करना चाहता।

इसी कारण बुमराह को इंग्लैंड सीरीज में केवल तीन टेस्ट खेलने की अनुमति दी गई थी। आलोचकों का तर्क था कि अगर बुमराह इतना ही चुनिंदा मैच खेलेंगे, तो टीम को किसी अन्य तेज गेंदबाज के विकल्प पर भी विचार करना चाहिए।

फिटनेस पर फोकस, T20I सीरीज में करेंगे वापसी

चोट से उबरने के बाद बुमराह लगातार टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी घरेलू टेस्ट खेले, एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हिस्सा लिया।

अब बुमराह 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज में वापसी करेंगे। टीम मैनेजमेंट उनका बेहद सावधानी से इस्तेमाल कर रहा है ताकि वह लंबे समय तक भारतीय टीम की रीढ़ बने रहें।

शास्त्री का बयान छेड़ गया नई बहस

शास्त्री के इस बयान ने फिर से भारतीय टीम चयन की रणनीतियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बुमराह जैसे वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज की फिटनेस और उपलब्धता को लेकर उठे विवाद पर उनका यह बयान क्रिकेट जगत में एक नई बहस का केंद्र बन गया है।

Leave a Reply