Thursday, November 6

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 जीतकर पीएम मोदी से की ऐतिहासिक मुलाकात, 2017 की हार से मिली थी प्रेरणा

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने देश का गौरव बढ़ाया और इस शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर खिलाड़ियों ने 2017 में हुई हार और प्रधानमंत्री से मिली प्रेरणा को भी याद किया।

2017 में टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में हारकर प्रधानमंत्री से मिली थी, तब उन्होंने हार के बावजूद टीम को प्रोत्साहित और मोटिवेट किया। प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह हार अंत नहीं है, बल्कि नई शुरुआत है और टीम के प्रयास और देश को गौरवान्वित करने की भावना सराहनीय है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “2017 में पीएम से मिली प्रेरणा ने हमें 2025 तक का सफर तय करने की ऊर्जा दी। उस हार ने टीम को और मजबूत बनाया और हमारे लक्ष्य पर टिके रहने की शक्ति दी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को जीत की हार्दिक बधाई दी और खिलाड़ियों के संघर्ष, दृढ़ संकल्प और मेहनत की सराहना की। उन्होंने टीम को भविष्य में और भी बड़ी सफलताएं हासिल करने की शुभकामनाएं दी।

यह मुलाकात केवल एक जीत का जश्न नहीं थी, बल्कि यह दिखाती है कि महिला खेलों का बढ़ता कद और प्रोत्साहन किस तरह देश के लिए प्रेरणा बनता है। 2017 की हार से मिली सीख ने 2025 की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी और टीम ने उसे सफलता में बदल दिया

Leave a Reply