Thursday, November 6

BB 19: अशनूर ने तान्या मित्तल की मिमिक्री कर घर में मचाई हंसी का माहौल, इलायची पानी लेकर अमल के पीछे दौड़ीं

मुंबई:बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो सामने आ चुके हैं और घर में होने वाले आगामी कैप्टेंसी टास्क में घरवालों के बीच होने वाले रोमांच और हंसी-मजाक की झलक दिख रही है। इस प्रोमो में अशनूर कौर ने खास अंदाज में तान्या मित्तल की मिमिक्री करके दर्शकों का ध्यान खींचा है।

अशनूर की तान्या मिमिक्री
प्रोमो में अशनूर कौर घर के अन्य सदस्यों के पास कॉफी और चाय लेकर जाती हैं और तान्या के तरीके और बोलचाल की नकल करती हैं। सबसे पहले अशनूर अमल मलिक के पास इलायची पानी लेकर जाती हैं और तान्या की खराब इंग्लिश का मजाक बनाते हुए कहती हैं, “मुझे स्पेलिंग नहीं पता लेकिन मैं वो शब्द यूज करूंगी।”

इसके बाद अशनूर अमल के बिस्तर के पास जाकर कहानी सुनाने का बहाना बनाती हैं। अमल उठकर भाग जाते हैं और अशनूर पीछे-पीछे दौड़ती हैं। इस दौरान घरवाले अशनूर की मिमिक्री देखकर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।

कैप्टेंसी टास्क में झगड़ा
कैप्टेंसी टास्क के दौरान सभी घरवालों को गिटार के आकार के मंच पर जगह बनानी थी। प्रोमो में फरहाना और मृदुल एक-दूसरे को धक्का देते नजर आते हैं, वहीं अभिषेक को कुनिका सदानंद और नीलम गिरी धक्का देते हैं। टास्क के बीच, फरहाना गौरव खन्ना के बारे में तंज कसती हैं, और कहती हैं, “जीके का स्टैंडर्ड भी गिर गया है, इसलिए ऐसा बोल रहा है कि अच्छा बोल रहा है।”

कुनिका सदानंद की तीखी टिप्पणियां
बीते एपिसोड में कुनिका ने अभिषेक बजाज के खिलाफ कई तीखे कमेंट्स किए। उन्होंने अशनूर कौर को ‘पिल्ला, बॉडीगार्ड’ कहा, अभिषेक की उम्र पर तंज कसा और उनकी मां को भी बहस में घसीटा।

निष्कर्ष:
अशनूर कौर की तान्या मित्तल की मिमिक्री और कैप्टेंसी टास्क में हुए झगड़े ने बिग बॉस के इस सीज़न में रोमांच और मनोरंजन दोनों को नई ऊंचाई दी है। दर्शकों को घर में हंसी, ड्रामा और मजेदार पल देखने को मिल रहे हैं, जो आगामी एपिसोड के लिए उत्सुकता और बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply