मथुरा में भीषण सड़क हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बसों व 3 कारों की टक्कर, आग लगने से 4 यात्रियों की मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण आगरा से नोएडा की ओर जा रही लेन पर सात बसों और तीन कारों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वाहनों में भीषण आग लग गई, जिसमें चार यात्रियों की जलकर मौत हो गई, जबकि 33 से अधिक लोग घायल हो गए।
कोहरे में दिखना हुआ मुश्किल, एक के बाद एक टकराते गए वाहन
यह हादसा बलदेव थाना क्षेत्र के गांव खड़ेहरा के पास माइल स्टोन संख्या 125 पर सोमवार रात करीब दो बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता लगभग शून्य थी। आगे चल रहे वाहनों को न देख पाने के कारण पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। कुछ ही पलों में टक्कर इतनी भीषण हो गई कि कई बसों और कारों में आग भड़क उठी।
जान बचाने को यात्रियों ने बसों से लगाई छलांग
आग ल...









