Monday, January 12

सोनभद्र में दिल दहला देने वाली घटना: धान ओसाई के दौरान महिला का सिर ट्रैक्टर पंखे में फंसकर कट गया

मझिगवां घोरावल, सोनभद्र – सोनभद्र के मझिगवां घोरावल गांव में एक भयानक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। धान ओसाई के दौरान 36 वर्षीय मंजू देवी की ट्रैक्टर में लगे पंखे की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

This slideshow requires JavaScript.

जानकारी के अनुसार, मझिगवां घोरावल निवासी भुवनेश्वर पटेल और सुरेश प्रजापति अपने खेत में धान ओसाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान मंजू देवी अपने पति की मदद कर रही थीं। असावधानीवश उनकी साड़ी ट्रैक्टर के पंखे में फंस गई और देखते ही देखते मंजू देवी पंखे की जद में आ गईं, जिससे उनका सिर कट गया।

हादसे की खबर सुनकर पति सुरेश प्रजापति सदमे में आ गए और अचेत हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल उनकी मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना स्थल पर चौकी प्रभारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस लोढ़ी भेज दिया गया।

मृतका की बेटी प्रियंका और दो बेटे आया व सावंत इस हादसे से बुरी तरह प्रभावित हैं। परिजन और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा होकर इस दुःखद घटना का सामना कर रहे हैं। पास में रहने वाली मंजू देवी की बुआ और फूफा भी घटनास्थल पर पहुंचे।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि धान ओसाई के दौरान ट्रैक्टर पंखे की चपेट में आने से महिला की मौत हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply