
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। एक ही युवती से संबंध रखने को लेकर दो युवकों के बीच पनपा विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दूसरे की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को झाड़ियों में छिपा दिया गया, ताकि किसी को भनक न लगे।
हैरानी की बात यह रही कि हत्या में शामिल आरोपी खुद मृतक के परिजनों और पुलिस के साथ मिलकर उसकी तलाश का नाटक करता रहा।
दोस्ती से दुश्मनी, फिर खून
अचलगंज थाना क्षेत्र के बलियाखेड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय सुधीर 12 दिसंबर को अपने दोस्त रंजीत के साथ बाइक से अचलगंज गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने जब खोजबीन की तो सुधीर की बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली। अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
रविवार को खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने झाड़ियों में दबा एक शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान सुधीर के रूप में हुई।
गला घोंटकर हत्या के संकेत
पुलिस जांच में सामने आया कि सुधीर के गले में रस्सी कसी हुई थी। चेहरे और मुंह पर खून के निशान थे, जिससे गला घोंटकर हत्या और मारपीट की पुष्टि हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
प्रेम-त्रिकोण का खुलासा
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। हिरासत में लिए गए रंजीत और एक झोलाछाप डॉक्टर संदीप ने कबूल किया कि सुधीर और उनके एक ही युवती से संबंध थे। इसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, संदीप ने सुधीर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। योजना के तहत रंजीत ने दोस्ती का भरोसा दिखाकर सुधीर को बुलाया और दोनों ने मिलकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में छिपाकर फरार हो गए।
आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी
परिजनों से मिले सुराग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस अब दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी कर रही है।