
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) अपनी वर्षों से खाली पड़ी संपत्तियों की बिक्री और नए विकास कार्यों को गति देने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है। प्राधिकरण अब एक विशेष मार्केटिंग सेल का गठन करेगा, जो आधुनिक रणनीतियों के जरिए जीडीए की संपत्तियों की ब्रांडिंग कर उन्हें बाजार में आकर्षक ढंग से पेश करेगा।
जीडीए के पास इस समय करोड़ों रुपये मूल्य की कई ऐसी संपत्तियां हैं, जो लंबे समय से बिना बिके पड़ी हैं। इन्हें बेचने की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने के लिए यह मार्केटिंग सेल बनाई जा रही है। इसमें आउटसोर्सिंग के माध्यम से प्रोफेशनल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की नियुक्ति की जाएगी, जो संभावित ग्राहकों को प्रोजेक्ट्स की खूबियां बताएंगे और बिक्री को अंजाम तक पहुंचाएंगे।
इतना ही नहीं, जीडीए अब प्रोजेक्ट प्लानिंग और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के लिए भी एक अलग प्रफेशनल टीम हायर करेगा। यह टीम आधुनिक सॉफ्टवेयर और नवीन तकनीकों की मदद से तेजी से प्रोजेक्ट डिजाइन करेगी, जिससे विकास कार्य तय समय पर शुरू होकर समयसीमा के भीतर पूरे किए जा सकें।
जीडीए के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने बताया कि इस पहल से न सिर्फ प्राधिकरण की आय में वृद्धि होगी, बल्कि शहर के विकास को भी नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग सेल का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को आकर्षित करना, उन्हें प्रोजेक्ट्स की विशेषताएं समझाना और बिक्री प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से पूरा करना होगा।
इस फैसले से गाजियाबाद में रुके हुए प्रोजेक्ट्स को नई जान मिलने की उम्मीद है और शहरी विकास की रफ्तार तेज होगी।