Monday, December 15

चॉकलेट के लालच में मार्केट गईं आंटी और दो मासूम, ट्रेन की चपेट में आने से 2 की मौत, 1 गंभीर घायल

गोरखपुर, 15 दिसंबर 2025 (विशाल चौबे) – उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पड़ोस की 32 वर्षीय महिला सविता यादव दो मासूम बच्चियों के साथ बाजार गई थी। रेलवे ट्रैक पार करते समय तीनों तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसे में मौके पर ही दो की मौत हो गई और एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल है।

This slideshow requires JavaScript.

घटना का विवरण:
कोतवाली थाना क्षेत्र के उत्तरी हुमायूंपुर में रविवार की शाम हुई इस घटना में 8 वर्षीय सिया यादव और 32 वर्षीय सविता यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्ची कनक कुमारी (मिष्ठी) का इलाज अस्पताल में चल रहा है। ट्रेन के अचानक आने और हॉर्न की आवाज़ को गलत समझने की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

मोहल्ले में मातम:
घटना से मोहल्ले में शोक की लहर है। पड़ोसी, रिश्तेदार और स्थानीय लोग हादसे की खबर सुनकर सदमे में हैं। मासूम बच्चियों और सविता यादव के जाने से मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस का बयान:
कोतवाली थाना प्रभारी क्षेत्रपाल सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल बच्ची का इलाज जारी है। हादसे की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply