मोहन भागवत का जयपुर दौरा: सत्ता-संगठन और प्रशासन के समीकरणों पर रहेगी नजर
जयपुर: राजस्थान की राजनीति में अचानक तापमान बढ़ गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत चार दिवसीय प्रवास के लिए राजधानी जयपुर पहुंचे हैं। उनका दौरा संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों से जुड़ा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे सत्ता-संगठन और प्रशासन के समीकरणों की दृष्टि से भी देखा जा रहा है।
राजनीति में गर्माहटभागवत बुधवार शाम मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर पहुंचे। उनका यह प्रवास 13 से 16 नवंबर तक चलेगा। राजधानी में उनकी मौजूदगी ने भाजपा संगठन से लेकर राज्य सरकार तक हलचल पैदा कर दी है। मुख्यमंत्री भवन और भाजपा कार्यालय में चर्चा है कि इस दौरे में कौन-कौन ‘दरबार में हाजिरी’ देगा।
मुख्य सचिव का तबादला और सस्पेंसराजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मंगलवार को राज्य सरकार ने मुख्य सचिव का अचानक तबादला कर सुंधाश पंत को दिल्ली भेजा, लेकिन नए मुख्य सचिव का नाम...









