भागलपुर विधानसभा चुनाव 2025: सात सीटों के रुझान, कांग्रेस के अजीत शर्मा आगे
भागलपुर (NBT NEWS DESK)। बिहार के भागलपुर जिले में शुक्रवार, 14 नवंबर को सात विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम जारी किए जा रहे हैं। जिले की सात सीटें हैं: बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज और नाथनगर। इनमें भागलपुर विधानसभा को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है।
मुख्य सीटों का रुझान:
भागलपुर: कांग्रेस के वर्तमान विधायक अजीत शर्मा इस समय बढ़त बनाए हुए हैं।
सुल्तानगंज: जदयू के ललित नारायण मंडल और एनडीए एवं महागठबंधन के अन्य प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है।
बिहपुर: भाजपा के कुमार शैलेंद्र, वीआईपी की अर्पणा कुमारी और जन सुराज पार्टी के पवन चौधरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला।
गोपालपुर: जदयू के बुलो मंडल, वीआईपी से प्रेम शंकर यादव और JSP से मनकेश्वर सिंह के बीच कांटे की टक्कर।
कहलगांव: जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश और राजद प्रत्याशी रजनीश भारती के बीच कड़ा मु...









