Wednesday, November 12

आजमगढ़: SIR में लापरवाही, 15 बीएलओ पर मुकदमा दर्ज – जिला निर्वाचन अधिकारी का कड़ा एक्शन

आजमगढ़: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के दौरान लापरवाही बरतने वाले 15 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से की गई है।

मुख्य तथ्य:

  • सबसे अधिक कार्रवाई अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के 6 BLO पर हुई।
  • दीदारगंज से 3, लालगंज और आजमगढ़ से 2-2, जबकि गोपालपुर और मुबारकपुर से 1-1 BLO शामिल हैं।
  • BLO ने चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य नहीं किया, जिससे निर्वाचक नामावली की शुद्धता प्रभावित हो रही थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने संबंधित थानों में केस दर्ज कर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुकदमे में शामिल प्रमुख BLO:

  • अतरौलिया विधानसभा: नम्रता यादव, शैलजा शुक्ला, इन्दूबाला शर्मा, दिलीप कुमार, संगीता देवी, स्नेहलता
  • दीदारगंज: इन्द्रावती, उषा देवी, पुष्पा
  • लालगंज: कंचन, प्रतिभा राय
  • आजमगढ़: संगीता यादव, अभिषेक यादव
  • गोपालपुर: रेशमा बानों
  • मुबारकपुर: कुमुदलता सिंह

SIR का महत्व:
रविंद्र कुमार ने बताया कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए SIR अनिवार्य है। इसके तहत हर योग्य मतदाता को मतदान का अवसर मिलेगा और अयोग्य या मृतक मतदाताओं को सूची से हटाना आसान होगा।

मतदाता सूची को 1 जनवरी 2026 के अनुसार अपडेट किया जाएगा। BLO अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं से विवरण भरवाएंगे और अंतिम सूची फरवरी 2026 में वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेतावनी दी: “कोई भी BLO लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।”

Leave a Reply