Wednesday, December 10

बिहार चुनाव नतीजे 2025: क्या बीजेपी करेगी नीतीश कुमार को ‘रिजेक्ट’? कुर्सी का नया कैलकुलेशन

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों ने राज्य की राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। बीजेपी और उसके सहयोगी दल बहुमत का आंकड़ा पार कर प्रचंड बढ़त पर हैं। इस स्थिति ने एक अहम सवाल खड़ा कर दिया है – क्या बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार को साइडलाइन करेगी और अपनी सरकार बनाएगी, या फिर एनडीए के भीतर सीट बांटकर नीतीश कुमार को भी सत्ता में शामिल रखेगी?

This slideshow requires JavaScript.

बीजेपी का बढ़ता दबदबा
रुझानों के अनुसार बीजेपी 92 सीटों पर आगे है। अपने सहयोगी दलों के साथ यह आंकड़ा 122 तक पहुंचता है, जो 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए पर्याप्त है। यानी बीजेपी के पास अकेले अपनी सरकार बनाने का विकल्प मौजूद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लिए प्रचार के दौरान कहा था कि अगर वह जीतते हैं तो उन्हें ‘बड़ा आदमी’ बनाया जाएगा। यह संकेत माना जा रहा है कि अगर बीजेपी को पर्याप्त सीटें मिलीं तो वह अपने नेता को मुख्यमंत्री बना सकती है।

एनडीए का कुल गणित
एनडीए गठबंधन की स्थिति इस प्रकार है:

  • बीजेपी: 92
  • जेडीयू: 82
  • एलजेपी: 21
  • हम (HAM): 5
  • आरएलएम (RLM): 4

कुल: 122 सीटें – बहुमत से ज्यादा।

नीतीश कुमार के विकल्प सीमित
जेडीयू के पास अकेले 82 सीटें हैं। अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठुकराए जाने पर विरोधी गठबंधन (आरजेडी 26, कांग्रेस 4, सीपीआई 1, सीपीआई(एमएल) 1) के साथ जाने की कोशिश करें, तब भी यह गठबंधन बहुमत (114) से आठ सीटें कम है।
नीतीश कुमार एलजेपी, हम और आरएलएम जैसी पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकते हैं। इन दलों के पास कुल 30 सीटें हैं, जो उन्हें सरकार बनाने में मदद कर सकती हैं।

जेडीयू में फूट की संभावना
नीतीश कुमार अगर विपक्ष की ओर रुख करते हैं तो बीजेपी जेडीयू में फूट डालने की रणनीति अपना सकती है। यही कारण है कि नीतीश के विकल्प सीमित हैं और उनकी राजनीतिक चालें अब बेहद सोच-समझकर चलनी होंगी।

राजनीतिक भविष्य का मोड़
बिहार के 2025 के चुनावों ने स्पष्ट कर दिया है कि सत्ता की नई कहानी अब बीजेपी की सीटों के दम पर लिखी जाएगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी अपनी ताकत के दम पर सरकार बनाएगी या फिर नीतीश कुमार के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चलाएगी। बिहार की जनता ने इस बार ऐसा जनादेश दिया है, जिसने सभी राजनीतिक पंडितों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Leave a Reply