
लखनऊ/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने साफ कर दिया है कि राज्य में एक बार फिर एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। इसी बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री और बिहार चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव परिणामों पर बड़ा बयान दिया है।
‘बिहार की जनता ने एनडीए को दिया प्रचंड जनादेश’
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं और नीतीश कुमार के सुशासन पर मुहर लगाई है। उन्होंने दावा किया कि 2010 वाले नतीजे दोहराने जा रहे हैं। मौर्य ने कहा—
“एनडीए का चुनाव जनता लड़ रही थी। हमारी सरकार की उपलब्धियों के कारण ही यह बहुमत मिला है।”
अखिलेश यादव को भेजेंगे 11 किलो लड्डू
मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान उन्होंने अखिलेश को 14 नवंबर को मिठाई खिलाने का वादा किया था। अब बिहार में NDA की जीत के बाद वे 11 किलो लड्डू भिजवाने वाले हैं।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा—
“अखिलेश यादव मगध में तो हारे ही, अब अवध में भी हारेंगे। उन्हें 2027 में सैफई जाने का आभास हो गया है।”
‘कांग्रेस के डीएनए में वोट चोरी— देश हो रहा कांग्रेस मुक्त’
केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा—
“कांग्रेस के डीएनए में वोट चोरी है। आरजेडी मुक्त बिहार और सपा मुक्त यूपी होना चाहिए। देश कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहा है।”
उन्होंने कहा कि यह चुनावी नतीजे न केवल बिहार बल्कि बंगाल और उत्तर प्रदेश की राजनीति पर भी असर डालेंगे।
जगदंबिका पाल और अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि लगभग 192 सीटों पर NDA आगे है, जबकि महागठबंधन 50 से भी कम सीटों पर सिमटता दिख रहा है।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जयवीर सिंह ने चुनाव परिणामों को जनता द्वारा पीएम मोदी और NDA की नीतियों पर भरोसे का प्रतीक बताया।
‘नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री’
केशव प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट कहा कि इस जीत के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा—
“दल जीत गया और छल हार गया। यह बिहार की जनता का जनादेश है।”
निष्कर्ष:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की बड़ी जीत ने राज्य की राजनीतिक दिशा एक बार फिर तय कर दी है। बीजेपी के बढ़ते जनाधार और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता के भरोसे ने विपक्षी महागठबंधन को करारा झटका दिया है। NDA नेताओं के बयानों से साफ है कि यह जीत आने वाले चुनावों की राजनीति को भी प्रभावित करेगी।