नोएडा का जेवर एयरपोर्ट 25 मानकों पर फेल, उड़ान भरने में लग सकता है महीनों का इंतजार
नई दिल्ली: नोएडा में बन रहे देश के सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के शुरू होने में अभी और समय लग सकता है। हाल ही में हुई सुरक्षा जांच में यह एयरपोर्ट 25 से अधिक मानकों पर फेल पाया गया है, जिसके कारण इसका सेफ्टी क्लीयरेंस अटक गया है।
मुख्य कमी: पेरीमीटर वॉल अधूरी
सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट की 14 किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल में से केवल लगभग 5 किलोमीटर हिस्से को कंक्रीट से बनाया गया है। बाकी हिस्से में केवल चेन लिंक फेंसिंग खड़ी की गई है। मानकों के अनुसार किसी भी एयरपोर्ट की चारदीवारी कंक्रीट की होनी चाहिए और जमीन में तीन फुट गहरी जमीनी नींव से शुरू होनी चाहिए। अधूरी दीवार के कारण जानवर या अराजक तत्व रनवे के नजदीक आसानी से पहुँच सकते हैं।
ओपनिंग में देरी
नोएडा एयरपोर्ट के ओपन होने की नई संभावित डेडलाइन जनवरी 2026 बताई गई है। हालांकि, सुरक्षा कमियों को दूर क...









